Maharashtra Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, बदले गए इन जिलों के SP
पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, बदले गए इन जिलों के SP! Maharashtra Police Transfer: Police Department Issues Transfer order of Officers
12 लाख से ज्यादा आय वालों को कितना देना होगा टैक्स? यहां समझें आय के हिसाब से पूरा गणित https://www.ibc24.in/budget-2025/tax-calculator-2025-on-new-regime-2924187.html/amp
मुंबई: Maharashtra Police Transfer महाराष्ट्र सरकार ने जालना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तुषार दोशी का पुणे स्थित अपराध जांच विभाग (सीआईडी) में सोमवार को तबादला कर दिया। दोशी एक सितंबर को मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद से अनिवार्य अवकाश पर थे। वह उन कई अधिकारियों में शामिल हैं, जिनका सोमवार को राज्य गृह विभाग ने तबादला किया है।
Maharashtra Police Transfer जालना के अंतरवाली सराटी इलाके में मराठा आरक्षण की मांग कर रहे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज की घटना के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं थीं।
राज्य गृह विभाग के आदेश के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अनुज तारे को वाशिम के पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है जबकि श्रीकांत धिवरे को धुले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
आदेश के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी विशाल सिंगुड़ी को अमरावती (देहात) का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि मोक्षदा पाटिल को छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) के रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक पद से तबादला कर मुंबई में राज्य रिजर्व पुलिस बल का कमांडेंट बनाया गया है।

Facebook



