महाराष्ट्र: ठाणे में ‘पावरलूम’ फैक्टरी आग में खाक, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र: ठाणे में ‘पावरलूम’ फैक्टरी आग में खाक, कोई हताहत नहीं
ठाणे, 17 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी शहर में ‘पावरलूम’ फैक्टरी में आग लगने से वहां रखे उपकरण और सामान जलकर खाक हो गए। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि फातिमा नगर इलाके के भूसावल कंपाउंड में रविवार शाम करीब छह बजे आग लगी, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय अग्निशमन कर्मियों और आपदा नियंत्रण टीम के सदस्यों ने दमकल के दो वाहनों के जरिए रात करीब साढ़े 10 बजे आग पर काबू पाया।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
भाषा यासिर शोभना
शोभना

Facebook



