महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नये मामले सामने आये

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नये मामले सामने आये

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नये मामले सामने आये
Modified Date: April 24, 2023 / 08:43 pm IST
Published Date: April 24, 2023 8:43 pm IST

मुंबई, 24 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में सोमवार को पिछले दिन के मुकाबले लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,62,120 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मरने वालों की संख्या 1,48,504 पर अपरिवर्तित रही।

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 545 नये मामले सामने आये थे और दो लोगों की मौत हो गई थी।

 ⁠

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 505 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 80,07,840 हो गई है।

राज्य में सोमवार को नये मामले सामने आने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,776 हो गई है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में