महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 292 मामले, दो की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 292 मामले, दो की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 292 मामले, दो की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: September 19, 2022 8:02 pm IST

मुंबई, 19 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 292 नए मरीज़ मिले तथा दो संक्रमितों की मौत हो गई।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल मामले 81,15,834 हो गई है और संक्रमण के कारण 1,48,312 लोगों की जान जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि राज्य में एक दिन पहले 602 मामले मिले थे और तीन संक्रमितों की मौत हुई थी।

 ⁠

अधिकारी के मुताबिक, सोमवार को मुंबई में 66 नए मामले मिले तथा हिंगोली और चंद्रपुर जिलों में संक्रमण के कारण एक-एक मौत दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीज़ों की संख्या 79,63,082 हो गई है तथा संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज़ों की संख्या 4,440 रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.12 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है।

भाषा नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में