महाराष्ट्र : भारी बारिश के बाद नासिक में जलाशय भरे

महाराष्ट्र : भारी बारिश के बाद नासिक में जलाशय भरे

महाराष्ट्र : भारी बारिश के बाद नासिक में जलाशय भरे
Modified Date: August 20, 2025 / 09:30 pm IST
Published Date: August 20, 2025 9:30 pm IST

नासिक, 20 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में भारी बारिश के बाद जलाशय भर गए हैं और पानी नदी में छोड़ना पड़ा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार तड़के से लगातार हो रही बारिश से जलाशयों में जल स्तर बढ़ गया, जिसमें शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाला गंगापुर बांध भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि इसकी वजह से बांध से पानी गोदावरी नदी में छोड़ना पड़ा, जो नासिक शहर से होकर बहती है।

 ⁠

अधिकारियों के मुताबिक, जिले की एक अन्य महत्वपूर्ण नदी दरना का जलस्तर भी काफी बढ़ गया। उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण रामकुंड और गोदाघाट इलाके में छोटे मंदिर जलमग्न हो गए तथा प्रसिद्ध दुतोंद्या मारूति की मूर्ति आंशिक रूप से डूब गई।

वहीं, जलग्रहण क्षेत्रों में पर्याप्त वर्षा के कारण छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित जयकवाडी बांध में जल भंडार 95 प्रतिशत से अधिक हो गया है। सिंचाई अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस बांध से पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। जयकवाडी मराठवाड़ा का सबसे बड़ा बांध है।

भाषा धीरज पारुल

पारुल


लेखक के बारे में