मुंबई, 16 मई (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के लिए शुक्रवार को महा विकास अघाडी के सहयोगी दल शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।
सपकाल ने घंटे भर चली बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने ठाकरे को बताया कि कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए गठबंधन पर फैसला लेने के लिए स्थानीय नेतृत्व को अधिकृत किया है।
उन्होंने कहा, “उद्धव जी सहमत हो गए हैं और उन्होंने कहा कि वे गठबंधन के मुद्दे पर अपने पदाधिकारियों से भी बात कर रहे हैं।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि दोनों दलों ने फैसला किया है कि उन्हें संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक साथ रहना होगा।
उन्होंने कहा कि ठाकरे विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के एक महत्वपूर्ण सहयोगी हैं और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ उनकी मुलाकात एक ‘शिष्टाचार भेंट’ थी।
इस सप्ताह की शुरुआत में, सपकाल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की और मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “हमारे सहयोगियों के साथ संपर्क स्थापित करना मेरे काम का हिस्सा है।”
उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह राज्य निर्वाचन आयोग को लंबित स्थानीय निकाय चुनाव को चार महीने के भीतर कराने का निर्देश दिया था।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)