वरिष्ठ पत्रकार की मौत, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
एक अधिकारी ने बताया है कि अब तक सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे के कोथरूड इलाके में मंगलवार दोपहर एक वरिष्ठ पत्रकार सोमवार को अपने आवास पर फांसी से लटके पाए गए। पुलिस को इस मामले में आत्महत्या का संदेह है लेकिन एक अधिकारी ने बताया है कि अब तक सुसाइड नोट नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ः कॉलेज में चाकूबाजी, सीनियर ने जूनियर छात्र पर किया चाकू से हमला, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि राजेंद्र येओलकर (53) पुणे के एक प्रमुख मराठी दैनिक में मुख्य उप-संपादक पद पर कार्यरत थे। वह विज्ञान एवं तकनीक विषय पर लिखते भी थे। इसके अलावा कुछ समय तक उन्होंने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के संचार एवं पत्रकारिता विभाग में पढ़ाया भी था। वरिष्ठ पत्रकार के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में हुआ घोटाला, मजदूरों के बना दिए दो-दो जॉब कार्ड, रोजगार सहायक ने भाई की मदद से गबन किए पैसे

Facebook



