महाराष्ट्र: दीवार ढहने से कई वाहन क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र: दीवार ढहने से कई वाहन क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र: दीवार ढहने से कई वाहन क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं
Modified Date: January 10, 2026 / 08:59 am IST
Published Date: January 10, 2026 8:59 am IST

ठाणे, 10 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में वागले एस्टेट इलाके में एक आवासीय सोसाइटी की दीवार सड़क किनारे खड़े वाहनों पर गिर गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के यासीन तड़वी ने कहा, ‘‘हमें रात 10 बजकर 41 मिनट पर शिवाजी नगर, किसान नगर नंबर एक स्थित हीरामोती नगर सोसाइटी में दीवार गिरने की सूचना मिली। लगभग 40 फुट लंबी और आठ फुट ऊंची यह दीवार सड़क किनारे खड़े वाहनों पर गिर गई।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि दीवार का शेष हिस्सा अत्यंत खतरनाक स्थिति में था।

तड़वी ने कहा, ‘‘मौके पर पहुंचने के बाद पाया गया कि दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि बची हुई मौजूदा संरचना सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनी हुई है।”

तड़वी के अनुसार, श्रीनगर थाना, अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, ठाणे महानगर पालिका के अतिक्रमण रोधी विभाग और महावितरण के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने कहा, ‘‘दमकल के एक वाहन और बचाव कार्य से संबंधित वाहन के साथ दमकलकर्मियों ने आपदा प्रबंधन कर्मी तथा एक जेसीबी मशीन की मदद से आपातकालीन अभियान चलाया।’’

तड़वी ने बताया कि मलबा तुरंत हटा दिया गया और सभी प्रभावित वाहनों को वहां से निकाल लिया गया। इसके बाद, दीवार के अत्यंत जर्जर हिस्से को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।

क्षतिग्रस्त वाहनों में एक कार, दो ऑटो-रिक्शा, दो छोटे टेम्पो और दो दोपहिया वाहन शामिल हैं।

भाषा सुरभि खारी

खारी


लेखक के बारे में