Maharashtra hindi news 2021
नागपुर, 22 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के रेड लाइट इलाके में अवरोधक लगाए जाने के पक्ष में और विरोध में प्रदर्शन कर रहे दो समूह रविवार को आमने-सामने आ गए। हालांकि पुलिस द्वारा समय पर हस्तक्षेप किए जाने से झड़प होने से बच गयी।
राकांपा नेता ज्वाला धोते यौनकर्मियों के समूह का नेतृत्व कर रहे थे जबकि राकांपा पार्षद आभा पांडेय दूसरे समूह का नेतृत्व कर रही थीं जो पुलिस द्वारा इलाके (गंगा-यमुना) की घेराबंदी का समर्थन कर रहे थे।
सुबह के समय ज्वाला धोते और उनके समर्थक क्षेत्र में जमा हो गए और सांसद दिवंगत जामवंतराव धोते की तस्वीर वहां लगा दी। यौन कर्मियों ने तस्वीर को राखी बांधी और बाद में मुख्य सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
दंगा नियंत्रण पुलिस प्लाटून के साथ पुलिसकर्मियों को इलाके में तैनात किया गया है।
जल्द ही पांडेय अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचीं और पुलिस के समर्थन में नारे लगाने लगीं। जब दोनों समूह आमने-सामने आ गए तो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।
भाषा अर्पणा नेत्रपाल
नेत्रपाल