युवाओं के लिए खुशखबरी, पूरे प्रदेश में 30000 शिक्षकों की होगी भर्ती, अप्रैल महीने तक पूरी होगी प्रक्रिया
युवाओं के लिए खुशखबरी, पूरे प्रदेश में 30000 शिक्षकों की होगी भर्ती,Maharashtra Teacher Bharti : 30 thousand posts will be recruited in state
Assistant Professor Vacancy Notification
मुंबई : Maharashtra Teacher Bharti महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में कहा कि शिक्षक योग्यता और बुद्धि परीक्षण (टीएआईटी) के माध्यम से शिक्षकों की 30,000 रिक्तियों को भरा जा रहा है और यह प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि साल में दो बार टीएआईटी की परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया गया है।
Maharashtra Teacher Bharti प्रश्नकाल में एक सवाल का जवाब देते हुए केसरकर ने कहा कि आईबीपीएस और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज को भर्ती का जिम्मा दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये कंपनियां केंद्र सरकार के लिए भी काम करती हैं और भरोसेमंद हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के अप्रैल तक पूरा हो जाने की उम्मीद है तथा अगले अकादमिक साल में नये शिक्षक अध्यापन के लिए उपलब्ध होंगे।

Facebook



