ठाणे, 31 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर के कलवा इलाके में चार मंजिला इमारत के एक फ्लैट की स्लैब गिरने से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि घटना रविवार रात करीब साढ़े दस बजे हुई, जब इमारत की पहली मंजिल पर मौजूद एक फ्लैट की स्लैब भूतल पर नाई की दुकान पर गिर गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में पहली मंजिल के फ्लैट में रहने वाला व्यक्ति, नाई की दुकान का कर्मचारी और एक ग्राहक घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी की एक टीम सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुंची।
अधिकारी ने कहा कि 38 साल पुरानी इस इमारत में भूतल पर छह दुकानें और दो कमरे हैं और ऊपरी मंजिल पर छह-छह कमरे हैं।
घटना के बाद, नगर अधिकारियों ने सभी दुकानों और क्षतिग्रस्त फ्लैट को सील कर दिया है।
अधिकारी ने कहा कि इमारत के अन्य फ्लैटों के बारे में निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा।
भाषा जोहेब माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
विधान भवन में साथ-साथ आते दिखे फडणवीस और ठाकरे
2 hours ago