महाराष्ट्र: मुंबई-नासिक राजमार्ग पर दुर्घटना में तीन की मौत
महाराष्ट्र: मुंबई-नासिक राजमार्ग पर दुर्घटना में तीन की मौत
ठाणे, चार सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक कार के एक बड़े पत्थर से टकराने के बाद उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात करीब दस बजे कसारा घाट इलाके में एक होटल के पास हुई।
कसारा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश गावित ने बताया, ‘तेज और लापरवाही से चलाई जा रही कार मोड़ पर एक बड़े पत्थर से टकरा गई और इसमें सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि चालक कूदकर मौके से फरार हो गया।’
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रियाज हैसियत अली, असदुल्लाह और अफजल के रूप में हुई है। सभी उत्तर प्रदेश के निवासी थे और सबकी उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच थी।
उनके शवों को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
भाषा सुमित मनीषा
मनीषा

Facebook



