महाराष्ट्र: पालघर में सरकारी छात्रावास की आदिवासी छात्रा की मौत
महाराष्ट्र: पालघर में सरकारी छात्रावास की आदिवासी छात्रा की मौत
पालघर, 10 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में आदिवासी बच्चों के लिए बने सरकारी छात्रावास में रहने वाली नौ साल की एक लड़की की कुछ ”स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं” के कारण मौत हो गयी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
मृतक बालिका तलासरी स्थित आश्रम स्कूल-सह-छात्रावास की छात्रा थी।
उप-मंडल मजिस्ट्रेट और आईआरडीपी (एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम) परियोजना अधिकारी असीमा मित्तल ने बताया, ”छात्रा ने कुछ समस्या की शिकायत की और उसे शनिवार को संदिग्ध अवस्था में दहानू के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया था। उसका पोस्टमॉर्टम होने से पहले ही, उसके शव को पुलिस की सलाह के अनुसार शव परीक्षण के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल भेज दिया गया था। जेजे अस्पताल की रिपोर्ट में कहा गया है कि लड़की की मौत ‘फुफ्फुसीय समेकन’ के कारण हुई।”
फुफ्फुसीय समेकन सामान्य रूप से संपीड़ित फेफड़े के ऊतकों का एक क्षेत्र है जिसमें हवा के बजाय तरल भरने के कारण मौत हो सकती है।
अधिकारी ने बताया, लड़की की तबीयत बिगड़ने के बाद अधिकारियों ने बोर्डिंग स्कूल की अन्य छात्राओं की चिकित्सकीय जांच के दौरान पाया कि उनमें से 11 में वायरल बुखार जैसे लक्षण हैं। अधिकारी ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पालघर के घोलवाड़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
भाषा फाल्गुनी नरेश
नरेश

Facebook



