महाराष्ट्र: ठाणे के मॉल में आग लगने से दो दुकान जलकर खाक

महाराष्ट्र: ठाणे के मॉल में आग लगने से दो दुकान जलकर खाक

महाराष्ट्र: ठाणे के मॉल में आग लगने से दो दुकान जलकर खाक
Modified Date: January 28, 2025 / 09:45 am IST
Published Date: January 28, 2025 9:45 am IST

ठाणे, 28 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मंगलवार सुबह एक मॉल में आग लग जाने के कारण वहां स्थित दो दुकानें जलकर खाक हो गईं। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि यहां घोडबंदर रोड पर स्थित मॉल की पहली मंजिल पर सुबह करीब आठ बजे आग लगी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद स्थानीय अग्निशमन कर्मी एवं क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सदस्य मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

अधिकारी के अनुसार, जूते की एक दुकान और उसके समीप स्थित एक अन्य दुकान पूरी तरह जल गईं।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में