महाराष्ट्र: मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसके बेटे ने यातायात पुलिस के दो कर्मियों को पीटा

महाराष्ट्र: मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसके बेटे ने यातायात पुलिस के दो कर्मियों को पीटा

महाराष्ट्र: मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसके बेटे ने यातायात पुलिस के दो कर्मियों को पीटा
Modified Date: July 15, 2025 / 08:17 pm IST
Published Date: July 15, 2025 8:17 pm IST

पालघर, 15 जुलाई (भाषा) पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में मंगलवार को बिना लाइसेंस के मोटरसाइकिल चला रहे एक व्यक्ति और उसके बेटे ने यातायात पुलिस के दो कर्मियों की कथित तौर पर पिटाई कर दी। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रसारित हो रही एक वीडियो में देखा गया कि दो लोगों ने पुलिसकर्मियों को धक्का दिया और उन्हें लातों से मारा, जिससे वे घायल हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति से ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ मांगे जाने पर यातायात पुलिसकर्मी हनुमंत सांगले और शेषनारायण आठ्रे से उसकी बहस हो गई। यह बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि तुलिंज थाने में मंगेश नारकर और उनके बेटे पार्थ नारकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, हालांकि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा

यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में