महाराष्ट्र : अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन में चिकित्सक का मोबाइल छीना, जीआरपी ने जांच शुरू की

महाराष्ट्र : अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन में चिकित्सक का मोबाइल छीना, जीआरपी ने जांच शुरू की

महाराष्ट्र : अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन में चिकित्सक का मोबाइल छीना, जीआरपी ने जांच शुरू की
Modified Date: May 28, 2025 / 09:29 am IST
Published Date: May 28, 2025 9:29 am IST

ठाणे, 28 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लंबी दूरी की ट्रेन में यात्रा कर रहे एक चिकित्सक पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित रुप से हमला कर उनका 1.29 लाख रुपये मूल्य का मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह घटना 28 अप्रैल को दातिवली रेलवे स्टेशन के पास हुई थी जिसकी शिकायत सोमवार को ठाणे राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को दी गई।

जीआरपी के एक अधिकारी के अनुसार, चिकित्सक दादर-हुबली एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन दातिवली के पास पहुंची, एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित रूप से चिकित्सक के हाथ पर वार किया जिससे उनका आईफोन गिर गया। इसके बाद हमलावर ने तेजी से मोबाइल उठाया और मौके से फरार हो गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 304 (छिनैती) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

शिकायत और प्राथमिकी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी के कारण का उल्लेख नहीं किया गया है।

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में