Maharashtra Viral Video: परीक्षा के लिए हो रही थी देर, एग्जाम सेंटर में ऐसे पहुंचा परीक्षार्थी, देखते रह गए दूसरे छात्र

Maharashtra Viral Video: The candidate was getting late for the exam, this is how he reached the exam center

Maharashtra Viral Video: परीक्षा के लिए हो रही थी देर, एग्जाम सेंटर में ऐसे पहुंचा परीक्षार्थी, देखते रह गए दूसरे छात्र

Maharashtra Viral Video

Modified Date: February 17, 2025 / 10:05 pm IST
Published Date: February 17, 2025 7:49 pm IST

पुणे: Maharashtra Viral Video महाराष्ट्र के सतारा जिले में परीक्षा के लिए देरी होने पर 20 वर्षीय एक छात्र ‘घाट’ के ऊपर से पैराग्लाइडिंग करते हुए कॉलेज पहुंचा। छात्र के पैराग्लाइडिंग करके कॉलेज पहुंचने का यह वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र समर्थ महांगड़े ने बताया कि यह घटना 15 दिसंबर को हुई और ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि उसे एकदम अंतिम क्षणों में पता चला कि कुछ ही मिनटों में उसकी प्राकृतिक आपदा प्रबंधन पर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा थी। पासारानी गांव के निवासी महांगड़े ने बताया कि इस क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग संचालकों को जानने से उन्हें मदद मिली।

Read More : TCS Salary Hike Latest News: इन कर्मचारियों की मौज ही मौज… होली से पहले सैलरी में हो सकती है बंपर बढ़ोतरी, जानें कितनी फीसदी मिलेगी हाइक 

Maharashtra Viral Video एक वीडियो में महांगड़े को हैरिसन फॉली (सतारा में वाई-पंचगनी रोड पर पंचगनी से लगभग पांच किलोमीटर पहले स्थित एक समतल पठार) से किसानवीर कॉलेज तक पायलट द्वारा संचालित पैराग्लाइडिंग करते हुए दिखाया गया है। महांगड़े ने कहा, ‘‘मैं हैरिसन फॉली के पास एक गन्ना जूस सेंटर पर काम करता हूं। उस दिन अपराह्न दो बजे मुझे एहसास हुआ कि मेरी परीक्षा 2:15 बजे है। मैं इसके बारे में भूल गया क्योंकि परीक्षा का समय और तारीख कुछ समय पहले ही बदल दी गई थी। मुझे पता था कि रविवार को यातायात और घाट सेक्शन में चल रहे काम के कारण सड़क मार्ग से जाने का कोई विकल्प नहीं था और मेरा कॉलेज 12 किलोमीटर दूर था। ’’

 ⁠

Read More : Indian Model Bhabhi Sexy Video : डीपनेक ब्लाउज और रेड साड़ी में भाभी ने दिखाई सेक्सी अदाएं, किलर स्माइल से जीता फैंस का दिल, देखें वीडियो

छात्र ने कहा, ‘‘मैं उस इलाके में पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों को जानता था। उनमें से एक गोविंद येवले ने एक पायलट से मुझे कॉलेज तक ले जाने के लिए कहा। ’’ गोविंद येवले ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सभी अनिवार्य सुरक्षा उपकरण पहनने के बाद, वह और हमारे पायलट ठीक पांच मिनट में कॉलेज के पास एक खुले मैदान में उतरने में सफल रहे। ’’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।