पालघर, 12 अगस्त (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने महाराष्ट्र में पालघर जिले के एक व्यक्ति से रिश्वत लेने के आरोप में सरकारी योजना की एक वार्ड समन्वय अधिकारी को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पालघर एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक दादाराम करांडे ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को 32 वर्षीय एक महिला से शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वाडा क्षेत्र में उमेद (महाराष्ट्र राज्य आजीविका मिशन) कार्यालय की एक लोक सेवक उसके मानदेय का ‘चेक’ जारी करने के लिए पैसे मांग रही है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता को राज्य ग्रामीण आजीविका सुधार मिशन की उमेद अभियान योजना के तहत काम के लिए 19,800 रुपए भुगतान मिलना था, लेकिन आरोपी ने ‘चेक’ जारी करने के लिए कथित तौर पर 10,000 रुपए की रिश्वत मांगी।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने सोमवार को जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया गया और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
भाषा सुमित सिम्मी
सिम्मी