पालघर में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

पालघर में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 02:51 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 02:51 PM IST

पालघर, 14 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में घरेलू झगड़े के बाद पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मोखाडा तालुका के गोमघर गांव में रहने वाले इस दंपति के बीच अक्सर झगड़े होते थे।

मोखाडा थाने के एक अधिकारी ने पीड़िता के पिता की शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि शनिवार तड़के दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ जिसके बाद आरोपी बलवंत गड़े ने अपनी पत्नी लता बलवंत गड़े को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया गया और इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा प्रचेता शफीक

शफीक