नागपुर, 17 फरवरी (भाषा) नागपुर शहर में एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला और एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि महिला और लड़का एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना में मारे गये दोनों लोग कलमेश्वर जा रहे एक समूह का हिस्सा थे।
पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात न्यू काटोल नाका के पास यह दुर्घटना हुई।
पुलिस के मुताबिक, पिकअप ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से पहले एक स्कूटर को भी टक्कर मारी थी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में प्रभाबाई धनवटे (50) और हर्ष तुरकर (10) घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, पिकअप ट्रक चालक की पहचान नवीन पांसे के रूप में हुई है और अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि दुर्घटना के समय वह शराब के नशे में तो नहीं था।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)