महाराष्ट्र: भीड़ के देखते-देखते महिला ने समुद्र में कूदकर दी जान, पुलिस के बचाव अभियान ने जीता दिल

महाराष्ट्र: भीड़ के देखते-देखते महिला ने समुद्र में कूदकर दी जान, पुलिस के बचाव अभियान ने जीता दिल

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 07:52 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 7:52 pm IST

मुंबई, 13 मई (भाषा) मरीन ड्राइव मार्ग से समुद्र में कूदकर 43 वर्षीय एक महिला ने आत्महत्या कर ली। इस दौरान मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने महिला को बचाने के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि कुछ लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि महिला ने सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे उस समय समुद्र में छलांग लगाई, जब लहरें उफान पर थीं।

मरीन ड्राइव मार्ग पर समुद्र तल की गहराई अलग-अलग है।

महिला ने जब समुद्र में छलांग लगाई तो उस समय मौके पर काफी भीड़ थी, लेकिन किसी भी व्यक्ति ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। हालांकि, यातायात पुलिस के कांस्टेबल सुरेश भीकाजी गोसावी ने महिला को बचाने के लिए छलांग लगा दी।

महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

गोसावी ने अपने सहयोगी की मदद से महिला को पानी से बाहर निकाला और ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन’ (सीपीआर) देने की कोशिश की। महिला के शरीर में काफी समुद्री पानी चला गया था।

अधिकारी ने कहा, “महिला के पेट से लगभग चार लीटर पानी निकालने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।”

पुलिस मृतक महिला के परिवार के सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल गोसावी को उनके साहसिक कार्य के लिए 5,000 रुपये का इनाम दिया गया।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)