सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 01:04 AM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 01:04 AM IST

पुणे, 12 फरवरी (भाषा) पुणे पुलिस ने सैन्य खुफिया इकाई के साथ संयुक्त अभियान में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर 4.8 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के रहने वाले आरोपी मोहित धामी ने कथित तौर पर पीड़ितों से दावा किया कि वह पुणे में आर्मी कमांड अस्पताल में कार्यरत है।

पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र के धुले के 23 वर्षीय एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि धामी ने उसे झांसा दिया कि वह सेना में नौकरी दिलाने में उसकी मदद कर सकता है।

पुलिस ने इस मामले की जांच के सिलसिले में धामी को गिरफ्तार किया है।

भाषा खारी पारुल

पारुल