अमेरिकी सेना ने पश्चिम एशिया में सैनिकों के आश्रितों को स्वैच्छिक प्रस्थान की अनुमति दी: अधिकारी

अमेरिकी सेना ने पश्चिम एशिया में सैनिकों के आश्रितों को स्वैच्छिक प्रस्थान की अनुमति दी: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 12:40 AM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 12:40 AM IST

वाशिंगटन, 11 जून (एपी) ईरान के साथ तनाव बढ़ने के कारण अमेरिकी सेना ने पश्चिम एशिया में कई स्थानों पर अपने सैनिकों के आश्रितों को ‘‘स्वैच्छिक प्रस्थान’’ की अनुमति दे दी है। अमेरिका के दो अधिकारियों ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बुधवार को यह जानकारी दी।

अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि यह आदेश रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना विदेश मंत्रालय और क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि ‘‘लगातार तत्परता बनाए रखी जा सके।’’

एपी सिम्मी पारुल

पारुल