महाराष्ट्र: पुणे स्थित अपने घर में चिकित्सक ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र: पुणे स्थित अपने घर में चिकित्सक ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 01:53 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 01:53 PM IST

पुणे, नौ जून (भाषा) पुणे में एक प्रतिष्ठित अस्पताल के 28 वर्षीय कनिष्ठ चिकित्सक ने अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि डॉ. श्याम व्होरा का शव रविवार देर रात ढोले पाटिल रोड इलाके में स्थित उनके घर में फंदे से लटका हुआ मिला।

उन्होंने बताया कि मौके पर एक नोट भी मिला है जिसमें चिकित्सक के मोबाइल फोन का पासवर्ड और ‘सभी को धन्यवाद’ लिखा हुआ था।

अधिकारी ने बताया, ‘हमें अभी तक आत्महत्या के वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया है तथा जांच शुरू कर दी गई है।’

भाषा योगेश नरेश

नरेश