अभिनेता पुनीत इस्सर का ई-मेल खाता हैक कर 13 लाख रुपये से अधिक की रकम हड़पने का आरोपी गिरफ्तार

अभिनेता पुनीत इस्सर का ई-मेल खाता हैक कर 13 लाख रुपये से अधिक की रकम हड़पने का आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 26, 2022 / 09:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

मुंबई, 26 नवंबर (भाषा) अभिनेता पुनीत इस्सर का ई-मेल खाता हैक करने और मेल भेजकर दक्षिण मुंबई के एक प्रमुख स्थल पर उनके नाटक का शो रद्द कराकर बुकिंग के रूप में भुगतान किए गए 13.76 लाख रुपये हड़पने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह घटना मंगलवार को तब सामने आई, जब इस्सर ने अपने ई-मेल का इस्तेमाल करने की कोशिश की और उन्हें कुछ गड़बड़ी का अहसास हुआ। इसके बाद इस्सर ने ओशिवारा थाने को शिकायत दी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के दौरान हमने इस्सर के शो जय श्री राम-रामायण को रद्द करने के बारे में एनसीपीए से पूछताछ की और एक बैंक खाते में 13.76 लाख रुपये हस्तांतरित किए जाने का विवरण प्राप्त किया। इस विवरण के आधार पर हमने उत्तर मुंबई के मालवानी इलाके से आरोपी को पकड़ा।’’

उन्होंने कहा कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और एक अदालत ने उसे 28 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है।

भाषा

शफीक माधव

माधव

ताजा खबर