‘प्रेम-संबंध’ के संदेह में पत्नी की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

'प्रेम-संबंध' के संदेह में पत्नी की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

‘प्रेम-संबंध’ के संदेह में पत्नी की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 16, 2025 / 09:30 pm IST
Published Date: November 16, 2025 9:30 pm IST

नागपुर, 16 नवंबर (भाषा) नागपुर में अपनी 19 वर्षीय पत्नी की वफादारी पर संदेह होने पर उसकी गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

आरोपी सुनील नारायण यदुवंशी देर रात करीब दो बजे नशे में घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को फोन पर बात करते हुए पाया।

एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दोनों में बहस हुई और उसने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया। हालांकि परिवार ने पहले दावा किया कि यह एक आकस्मिक मौत थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने की पुष्टि हुई।

 ⁠

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में