‘हार मानने तक आदमी खत्म नहीं होता..’ निक्सन का हवाला देते हुए इस केंद्रीय मंत्री ने कही ये बातें

Nitin Gadkari statement:'हार मानने तक आदमी खत्म नहीं होता..' Union Minister said these things citing Nixon

‘हार मानने तक आदमी खत्म नहीं होता..’ निक्सन का हवाला देते हुए इस केंद्रीय मंत्री ने कही ये बातें

Minister Nitin Gadkari Statement

Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: August 28, 2022 12:58 am IST

नागपुर।Nitin Gadkari statement: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रिचर्ड निक्सन के कथन का हवाला देते हुए शनिवार को कहा, कि जब कोई व्यक्ति पराजित होता है तो खत्म नहीं होता लेकिन जब वह हार मान लेता है तो खत्म हो जाता है। गडकरी यहां उद्यमियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि जो कोई भी व्यवसाय, सामाजिक कार्य या राजनीति में है, उसके लिए मानवीय संबंध सबसे बड़ी ताकत है।

हिंसक झड़प में 13 लोगों की मौत! यहां राजधानी में दो विरोधी गुटों के बीच चल रहा संघर्ष, 90 से अधिक लोग घायल

Nitin Gadkari statement: हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड से हटाए जाने को लेकर चर्चा में रहे गडकरी ने कहा, ‘‘इसलिए, किसी को भी ‘इस्तेमाल करो फेको’ की दौर में नहीं शामिल होना चाहिए। अच्छे दिन हों या बुरे दिन, जब एक बार किसी का हाथ थाम लें, उसे थामें रहें। उगते सूरज की पूजा न करें।’’ गडकरी ने याद किया कि जब वह छात्र नेता थे, तब कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर ने उन्हें बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस में शामिल होने के लिए कहा था।

 ⁠

Today’s Horoscope: आज बदलेगा इन तीन राशियों का भाग्य, व्यापार में होगा विशेष लाभ, जानें मेष से लेकर मीन का हाल 

Nitin Gadkari statement: केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने श्रीकांत से कहा, मैं कुएं में कूदकर मर जाऊंगा, लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं होऊंगा, क्योंकि मुझे कांग्रेस की विचारधारा पसंद नहीं है।’’गडकरी ने कहा कि युवा उद्यमियों को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की आत्मकथा का वाक्य याद रखना चाहिए कि हारने पर आदमी का अंत नहीं होता है, लेकिन जब वह हार मान लेता है तो वह खत्म हो जाता है।

और भी है बड़ी खबरें…

 


लेखक के बारे में