नागपुर में व्याभिचार के संदेह में व्यक्ति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की
नागपुर में व्याभिचार के संदेह में व्यक्ति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की
नागपुर, 24 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक व्यक्ति ने व्याभिचार के संदेह में अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार को जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर खापरखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के भानेगांव गांव में हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शाम करीब चार बजे घर पर बहस के बाद अपनी पत्नी रंजना की हत्या करने के आरोप में मनोहर काशीनाथ मांगटे (50) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों के बीच बहस ने हिंसक रूप ले लिया और आरोपी ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में खापरखेड़ा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मनोहर को अपनी पत्नी रंजना के चरित्र पर संदेह था।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश

Facebook



