उप्र में जाली नोट रैकेट में वांछित व्यक्ति ठाणे में पकड़ा गया

उप्र में जाली नोट रैकेट में वांछित व्यक्ति ठाणे में पकड़ा गया

उप्र में जाली नोट रैकेट में वांछित व्यक्ति ठाणे में पकड़ा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: September 23, 2021 1:46 am IST

मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष के साथ एक संयुक्त अभियान में पड़ोसी ठाणे शहर के मुंब्रा से जाली मुद्रा रैकेट में वांछित 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अब्दुल रज्जाक अब्दुल नबी मेमन के रूप में हुई है, जो मुंब्रा के ठाकुरपाड़ा का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि मेमन के खिलाफ जाली नोटों के रैकेट से जुड़े मामले में भारतीय दंड संहिता और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत लखनऊ में मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही उत्तर प्रदेश एटीएस की लखनऊ इकाई ने भी मेमन को देश से भागने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया था।

 ⁠

भाषा अमित शोभना

शोभना


लेखक के बारे में