घर में पलंग के भीतर इस हाल में मिला शख्स, देखकर पुलिस भी बंद कर ली अपनी आंखें
घर में पलंग के भीतर इस हाल में मिला शख्स, देखकर पुलिस भी बंद कर ली अपनी आंखें! Man's body found inside bed in house
Mother-daughter drank acid
मुंबई: मुंबई के साकीनाका इलाके में सोमवार को 23 वर्षीय एक दर्जी का क्षत-विक्षत शव उसके किराए के घर में पलंग के भीतर से बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक दर्जी की लापता पत्नी को इस मामले में संदिग्ध के तौर पर देखा जा रहा है।
Read More: हिंदुओं के घरों और मंदिर पर हमले के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी के मुताबिक नसीम खान नामक दर्जी का शव खैरानी रोड इलाके में उसके घर में मिला था, जबकि उसकी पत्नी रुबीना का पिछले दो दिनों से कोई पता नहीं चल रहा है।
Read More: देर रात शोरूम में लगी भीषण आग, सात गाड़ियां जलकर खाक, मची अफरा- तफरी
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘नसीम और उसकी पत्नी रुबीना के बीच नियमित रूप से झगड़ा होता था। 14 जुलाई को जब नसीम के पिता ने उसे फोन किया, तो रुबीना ने कॉल का जवाब दिया और कहा कि नसीम की तबीयत ठीक नहीं है। नसीम के पिता बाद में घर पहुंचे और उन्होंने घर को बंद पाया। बाद में, पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़ा गया और नसीम का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।’’ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Facebook



