Kali Diwali : ये समुदाय मनाएगा काली दिवाली, नहीं जलेगा एक भी दिया, इस वजह से लिया फैसला..

Maratha community will celebrate Black Diwali: मराठा समुदाय के एक निकाय ने दिवाली और अन्य आगामी त्योहार नहीं मनाने का बुधवार को फैसला किया।

Kali Diwali : ये समुदाय मनाएगा काली दिवाली, नहीं जलेगा एक भी दिया, इस वजह से लिया फैसला..

Maratha community will celebrate Black Diwali

Modified Date: November 2, 2023 / 10:34 am IST
Published Date: November 2, 2023 10:34 am IST

Maratha community will celebrate Black Diwali : नासिक। नासिक में मराठा समुदाय के एक निकाय ने महाराष्ट्र में अति पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत आरक्षण मिलने तक दिवाली और अन्य आगामी त्योहार नहीं मनाने का बुधवार को फैसला किया। सकल मराठा समाज (एसएमएस) की नासिक जिला इकाई ने दीपावली को ‘काली दिवाली’ के रूप में मनाने के लिए नासिक शहर में आयोजित एक बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया। बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार, “मराठा समुदाय के सदस्य दिवाली के लिए कुछ भी नहीं खरीदेंगे। वे दीये नहीं जलाएंगे।

read more : Accident Update : सड़क पर दौड़ रहे युवक की कार से कुचलकर हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, पूछताछ में सामने आया ये बड़ा सच 

 

 ⁠

Maratha community will celebrate Black Diwali : एसएमएस ने यह निर्णय भी लिया कि नासिक जिले के प्रत्येक गांव में कम से कम दो लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे और अन्य क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे। एसएमएस के एक पदाधिकारी ने कहा कि बैठक के दौरान नासिक जिले में विधायकों, सांसदों और मंत्रियों सहित राजनीतिक नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया।

 

सीएम शिंदे की सर्वदलीय बैठक

हिंसा को देखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। जिसमें सभी दलों ने शिंदे सरकार के साथ एकजुटता दिखाई और आरक्षण देने के सरकार के प्रस्ताव पर समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किया। बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (बीजेपी), एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण (कांग्रेस), शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल परब समेत अन्य नेता मौजूद हैं।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years