ये खबर पढ़कर मार्वल के फैंस खुशी से झूम उठेंगे, यकीन ना हो तो क्लिक करके देखिए…
ये खबर पढ़कर मार्वल के फैंस खुशी से झूम उठेंगे : Marvel fans will jump with joy after reading this news, if you don't believe then click and see...
मुंबई । अभिनेत्री ब्री लार्सन की फिल्म ‘द मार्वल्स’ 10 नवंबर को भारतीय सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। मार्वल स्टूडियोज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी घोषणा की। फिल्म का नया टीजर पोस्टर जारी करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मार्वल स्टूडियोज की ‘द मार्वल्स’ का बिल्कुल नया टीजर पोस्टर देखें। जो 10 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है।’
read more: एनएसई के कुछ सूचकांकों में अडाणी विल्मर, अडाणी पावर को मिलेगी जगह
निया डकोस्टा द्वारा निर्देशित और मार्वल स्टूडियोज के प्रमुख केविन फीगे द्वारा निर्मित ‘द मार्वल्स’ मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की 33वीं कड़ी है। जिसमें लार्सन, कैरल डेनवर उर्फ कैप्टन मार्वल के रूप में वापसी करेंगी। इससे पहले उन्होंने ‘कैप्टन मार्वल’ (2019) और ‘एवेंजर्स: एंडगेम्स’ (2019) में शानदार किरदार निभाया था। फिल्म में ब्री लार्सन के अलावा इमान वेलानी, तेयोना पैरिस, सैमुअल एल जैक्सन और ब्रिटिश अभिनेता ज़ावे एश्टन भी प्रमुख किरदार में हैं।

Facebook



