पुणे शहर में वाणिज्यिक परिसर की छत पर भीषण आग

पुणे शहर में वाणिज्यिक परिसर की छत पर भीषण आग

पुणे शहर में वाणिज्यिक परिसर की छत पर भीषण आग
Modified Date: December 9, 2025 / 05:58 pm IST
Published Date: December 9, 2025 5:58 pm IST

पुणे, नौ दिसंबर (भाषा) पुणे शहर के सदाशिव पेठ इलाके में दो मंजिला व्यावसायिक परिसर की छत पर मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि दमकल की 10 गाड़ियों ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया।

एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया, ‘छत से भीषण आग और घना धुआं निकलता देखा गया, जहां टिन शेड और सौर पैनल लगे हुए थे।’

 ⁠

विशेष उपकरणों के साथ दमकलकर्मी इमारत में घुसे और यह ?पता लगाने की कोशिश की कि कहीं कोई कर्मचारी या ग्राहक फंसा तो नहीं है। उन्होंने बताया कि आग के स्रोत तक पहुंचना मुश्किल था, जिस कारण, कर्मचारियों ने बगल की एक दुकान से धातु की चादरें खोलकर पानी अंदर डाला।

आग को निचली मंजिलों और आस-पास की इमारतों तक फैलने से रोका गया और लगभग एक घंटे में इस पर काबू पा लिया गया।

ऊपरी मंजिल पर रखे स्वेटर, रेनकोट, स्कूल बैग, सूटकेस और अन्य सामान जलकर खाक हो गए, जिससे काफी नुकसान हुआ। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में