महाराष्ट्र में 24 लाख रुपये से अधिक की मेफेड्रोन जब्त, एक गिरफ्तार

महाराष्ट्र में 24 लाख रुपये से अधिक की मेफेड्रोन जब्त, एक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 22, 2022 / 05:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

मुंबई, 22 अप्रैल (भाषा) मुंबई के उपनगरीय इलाके जोगेश्वरी में 24.25 लाख रुपये मूल्य की नशीली दवा मेफेड्रोन जब्त कर इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान वर्सोवा के यारी रोड निवासी इरफान फारुक सोरठिया के रूप में की गयी है ।

उन्होंने बताया कि अपराध शाखा के मादक द्रव्य निरोधक प्रकोष्ठ की कांदिवली इकाई ने बृहस्पतिवार की शाम जोगेश्वरी बस डिपो के पास से सोरठिया को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 163 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किया ।

उन्होंने बताया कि आगे की जांच की जा रही है ।

भाषा रंजन मनीषा

मनीषा