मुंबई में चार करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन जब्त, दो लोग गिरफ्तार

मुंबई में चार करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन जब्त, दो लोग गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 03:01 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 3:01 pm IST

मुं‍बई, 16 मई (भाषा) मुंबई पुलिस ने पश्चिमी उपनगरों में चार करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (एक प्रकार का मादक पदार्थ) जब्त करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की कुर्ला इकाई के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को जोगेश्वरी बस डिपो के पास दो किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी अब्दुल करीम नजीर शेख (44) और यासीन अली शेख (29) को इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)