पुणे में छावनी बोर्ड की भूमि को वक्फ संपत्ति घोषित करने के मुद्दे पर राजनाथ से मुलाकात की : सांसद
पुणे में छावनी बोर्ड की भूमि को वक्फ संपत्ति घोषित करने के मुद्दे पर राजनाथ से मुलाकात की : सांसद
पुणे, छह दिसंबर (भाषा) भाजपा की राज्यसभा सदस्य मेधा कुलकर्णी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और पुणे में केंद्र सरकार और छावनी बोर्ड की भूमि को कथित तौर पर वक्फ की संपत्ति घोषित किए जाने को लेकर चिंता जताई।
पुणे से संबंध रखने वालीं कुलकर्णी ने कहा कि स्थानीय निवासियों ने इस ‘‘चिंताजनक मामले’’ को उठाया है, जिसमें भूमि अभिलेखों में गड़बड़ी, संपत्तियों की कानूनी स्थिति में परिवर्तन और रक्षा मंत्रालय की भूमि प्रबंधन प्रणाली से छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें पुणे छावनी क्षेत्र में केंद्र सरकार और छावनी बोर्ड की जमीन को अवैध रूप से वक्फ संपत्ति घोषित किए जाने के गंभीर मुद्दे से अवगत कराया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बैठक के दौरान, मैंने इन गलत तरीकों को रोकने, जमीन की कानूनी स्थिति बहाल करने और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू करने के लिए इस मामले में तुरंत और समयबद्ध जांच की मांग की।’’
भाषा जोहेब शफीक
शफीक

Facebook



