नारायण राणे पर टिप्पणी: मंत्री गोगावले ने कैबिनेट सहयोगी नितेश राणे से माफी मांगी

नारायण राणे पर टिप्पणी: मंत्री गोगावले ने कैबिनेट सहयोगी नितेश राणे से माफी मांगी

नारायण राणे पर टिप्पणी: मंत्री गोगावले ने कैबिनेट सहयोगी नितेश राणे से माफी मांगी
Modified Date: July 1, 2025 / 01:16 am IST
Published Date: July 1, 2025 1:16 am IST

मुंबई, 30 जून (भाषा) शिवसेना के मंत्री भरत गोगावले ने अपने कैबिनेट सहयोगी और भाजपा विधायक नितेश राणे से उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर की गई टिप्पणी के लिए खेद व्यक्त किया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शनिवार को गोगावले ने दावा किया कि भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे आसानी से अपने वर्तमान पद पर नहीं पहुंचे, इसके लिए उन्हें कई आपराधिक मामलों का सामना करना पड़ा, वह जेल गए और वह झगड़ों व ‘हत्या’ जैसी घटनाओं में भी शामिल रहे।

रविवार को कैबिनेट बैठक के दौरान नितेश राणे के बगल में बैठे गोगावले ने टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया और दावा किया कि वह केवल प्रवाह में बोल रहे थे।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि नितेश ने भी राणे के बारे में की गई टिप्पणियों को नजरअंदाज किया है।

भाषा शोभना संतोष

संतोष


लेखक के बारे में