मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने नासिक के श्री कालाराम मंदिर में पूजा की

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने नासिक के श्री कालाराम मंदिर में पूजा की

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने नासिक के श्री कालाराम मंदिर में पूजा की
Modified Date: March 8, 2024 / 05:19 pm IST
Published Date: March 8, 2024 5:19 pm IST

नासिक, आठ मार्च (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को यहां प्रसिद्ध श्री कालाराम मंदिर में पूजा और आरती की।

ठाकरे ने बेटे अमित, बहू मिताली और मनसे के कुछ नेताओं के साथ मंदिर में भगवान राम की पूजा की।

मनसे नौ मार्च को यहां अपना 18वां स्थापना दिवस मनाएगी। राज ठाकरे का शनिवार को यहां दादासाहेब गायकवाड़ सभागार में एक कार्यक्रम को संबोधित करने का कार्यक्रम है जहां वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी की रणनीति की घोषणा कर सकते हैं। संभावना है कि वह अपना रुख स्पष्ट करेंगे कि पार्टी किसी गठबंधन में शामिल होगी या विधानसभा और आम चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी।

 ⁠

वर्ष 2009 में मनसे के नासिक से तीन विधायक थे। बाद में, पार्टी ने 2012 में 40 पार्षदों के साथ नासिक नगर निगम में सत्ता हासिल की थी।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में