एमएसआरटीसी 16 जून से शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को बस यात्रा पास उपलब्ध कराएगा: सरनाईक

एमएसआरटीसी 16 जून से शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को बस यात्रा पास उपलब्ध कराएगा: सरनाईक

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 08:04 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 08:04 PM IST

ठाणे, 15 जून (भाषा) महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए स्कूलों और कॉलेजों को सीधे सब्सिडी वाले यात्रा पास देने का फैसला किया है, जिससे डिपो या पास केंद्रों पर कतार में लगने की जरूरत खत्म हो जाएगी। राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने यह जानकारी दी।

सरनाईक ने 16 जून से शुरू होने वाले ‘एसटी पास सीधे आपके स्कूल में’ अभियान की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘विद्यार्थियों को सीधे उनके स्कूलों में एसटी पास मिलेंगे।’’

उन्होंने कहा कि सरकार वर्तमान में घर और शैक्षणिक संस्थानों के बीच यात्रा करने वाले विद्यार्थियों के लिए रोडवेज बस के किराए में 66.66 प्रतिशत की छूट दे रही है।

एमएसआरटीसी के अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के तहत छात्रों को मासिक एसटी पास प्राप्त करने के लिए किराए का केवल 33.33 प्रतिशत भुगतान करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर’ योजना के तहत निःशुल्क पास प्रदान किए जाते हैं, जिसका उद्देश्य निर्बाध शिक्षा को बढ़ावा देना है।

भाषा संतोष आशीष

आशीष