मुंबई निकाय चुनाव: शनिवार तक 44 नामांकन पत्र दाखिल; 10,343 प्रपत्र वितरित
मुंबई निकाय चुनाव: शनिवार तक 44 नामांकन पत्र दाखिल; 10,343 प्रपत्र वितरित
मुंबई, 27 दिसंबर (भाषा) मुंबई निकाय चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया के चौथे दिन शनिवार को 35 नामांकन पत्र दाखिल किये गये, जिसके लिए मतदान 15 जनवरी को होगा और वोटों की गिनती 16 जनवरी को होगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि अब तक प्राप्त नामांकन की कुल संख्या 44 तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने का काम 23 दिसंबर से शुरू हुआ, जो 30 दिसंबर तक जारी रहेगा।
विज्ञप्ति में कहा गया कि शहर में 23 निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालयों से शनिवार को 1,294 नामांकन प्रपत्र वितरित किए गए।
पहले दिन, 4,165 नामांकन प्रपत्र वितरित किए गए, इसके बाद 24 दिसंबर को 2,844 प्रपत्र और 26 दिसंबर को 2,040 प्रपत्र वितरित किए गए।
शनिवार के आंकड़ों के साथ, वितरित नामांकन प्रपत्रों की कुल संख्या 10,343 हो गई है।
भाषा
संतोष सुरेश
सुरेश

Facebook



