Mumbai crime news: उड़ते विमान के भीतर जमकर बवाल.. शख्स खोलने लगा दरवाजा, मना करने पर क्रू से मारपीट..

मुंबई : विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश करने का आरोपी गिरफ्तार

Mumbai crime news: उड़ते विमान के भीतर जमकर बवाल.. शख्स खोलने लगा दरवाजा, मना करने पर क्रू से मारपीट..

Mumbai crime news

Modified Date: June 3, 2024 / 02:57 pm IST
Published Date: June 3, 2024 1:59 pm IST

मुंबई: मुंबई पुलिस ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने कोझिकोड से बहरीन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में चालक दल के सदस्य पर कथित तौर पर हमला किया और विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। सहार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर विमान को आपात स्थिति में उतारा गया और आरोपी अब्दुल मुसविर नादुकांडी को गिरफ्तार किया गया।

Cricketer Died in Field : सिक्स लगाने के बाद मैदान पर गिरा प्लेयर, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Commotion on the Plane

 ⁠

उन्होंने बताया कि नादुकांडी केरल का रहने वाला है और उसने कोझिकोड से उड़ान भरने के बाद विमान के पिछले हिस्से में जाकर चालक दल के सदस्य के साथ कथित तौर पर मारपीट की और विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि जब चालक दल के सदस्य उसे वापस उसकी सीट पर लाए तो उसने अन्य यात्रियों को अपशब्द कहे और उनपर हमला किया। उसने आपातकालीन द्वार खोलने की धमकी भी दी।

सुरक्षा को लेकर संकट की स्थिति को देखते हुए विमान के पायलट ने सीएसएमआईए हवाई अड्डे पर विमान को आपात स्थिति में उतारा और सुरक्षा अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (जीवन को खतरे में डालने वाला कृत्य), 504 (शांति भंग करने के लिए उकसाना), 506 (आपराधिक धमकी) और 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) तथा विमान अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown