मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन के निकट खाली लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, सप्ताह में दूसरा हादसा

मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन के निकट खाली लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, सप्ताह में दूसरा हादसा

मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन के निकट खाली लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, सप्ताह में दूसरा हादसा
Modified Date: May 1, 2024 / 05:36 pm IST
Published Date: May 1, 2024 5:36 pm IST

मुंबई, एक मई (भाषा) यहां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर बुधवार दोपहर मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर एक खाली लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मध्य रेलवे के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा कि शाम करीब 4.23 बजे हुई घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

एक अन्य अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जब ट्रेन सीएसएमटी के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर प्रवेश कर रही थी तो मोटरमैन के कोच की ट्रॉली (पहियों का सेट) पटरी से उतर गई।

 ⁠

रविवार को इसी स्थान पर हार्बर लाइन की एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई थी। उस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इसके कारण घंटों तक यातायात प्रभावित रहा था।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में