मुंबई : चर्चगेट रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर दुकान में आग लगी, कोई हताहत नहीं
मुंबई : चर्चगेट रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर दुकान में आग लगी, कोई हताहत नहीं
मुंबई, पांच जून (भाषा) दक्षिण मुंबई के व्यस्त चर्चगेट रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर एक दुकान में बृहस्पतिवार शाम आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी रेलवे द्वारा शाम करीब 5:25 बजे दी गई सूचना के अनुसार इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई अग्निशमन की कई टीम अग्निशमन उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के अभियान में पुलिस और स्थानीय नगर निकाय के कर्मी भी शामिल हुए।
अधिकारी ने बताया कि दुकान में लगी आग को कुछ ही मिनटों में बुझा दिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण पता लगाया जा रहा है और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
हालांकि, दैनिक यात्रियों के बीच कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई क्योंकि आग के कारण व्यस्त उपनगरीय टर्मिनस स्टेशन का पूरा परिसर धुएं से भर गया था।
एक यात्री ने बताया, ‘‘ चर्चगेट स्टेशन धुएं से भर गया था। संकेतक भी मुश्किल से दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने यात्रियों से दूर रहने की अपील की थी।’’
पश्चिमी रेलवे के सबसे व्यस्त उपनगरीय स्टेशन में से एक इस टर्मिनस से शाम के समय हजारों यात्री उपनगरीय रेल सेवा का इस्तेमाल करते हैं।
भाषा
शुभम धीरज
धीरज

Facebook



