मुंबई: ‘मैकडॉनल्ड्स’ रेस्तरां में लगी आग, पांच दमकलकर्मी अस्पताल में भर्ती
मुंबई: ‘मैकडॉनल्ड्स’ रेस्तरां में लगी आग, पांच दमकलकर्मी अस्पताल में भर्ती
मुंबई, सात नवंबर (भाषा) मुंबई के दादर इलाके में स्थित एक मॉल में ‘मैकडॉनल्ड्स’ रेस्तरां की रसोई में शुक्रवार दोपहर आग लग गई, जिसके बाद अग्निशमन के पांच कर्मियों को दम घुट जाने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
केंद्र के एक वरिष्ठ अधिकारी सहित पांचों को सरकारी केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया और चिकित्सकों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।
अधिकारी ने बताया कि आग अपराह्न साढ़े तीन बजे लगी, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां और अन्य वाहन मौके पर तैनात किए गए।
अधिकारी ने कहा, ‘‘लगभग तीन घंटे बाद शाम छह बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। रसोई में लगी आग का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है।’’
अस्पताल में भर्ती पांच कर्मियों में अग्निशमन केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी हरीश नारकर (45), दमकलकर्मी कपिल धमारे (20) और प्रवीण पवार (32) तथा संविदा दमकलकर्मी संजू पाडवी (29) और सुदर्शन अहिरे (33) शामिल हैं।
भाषा यासिर माधव
माधव

Facebook



