मुंबई, 18 नवंबर (भाषा) पिछले माह मुंबई के पवई स्थित एक स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने के बाद पुलिस कार्रवाई में उद्यमी रोहित आर्य की मौत मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को आर्य की पत्नी अंजलि का बयान दर्ज किया।
एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की एक टीम पुणे पहुंची और ढाई घंटे से अधिक समय तक अंजलि का बयान रिकॉर्ड किया।
अंजलि ने स्कूली बच्चों के लिए आर्य के ‘‘स्वच्छता मॉनिटर प्रोजेक्ट’’ और सरकार से बकाया भुगतान के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने अपराध शाखा की टीम को कुछ दस्तावेज भी सौंपे।
आर्य ने 30 अक्टूबर को मुंबई के एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में 17 बच्चों सहित 19 लोगों को बंधक बनाया था। पवई क्षेत्र में एक इमारत में बचाव अभियान के दौरान पुलिस कार्रवाई में 50 वर्षीय रोहित आर्य की मौत हो गई थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना वाले दिन अंजलि आर्य अहमदाबाद में थीं।
रोहित आर्य ने पिछले वर्ष पुणे में भूख हड़ताल शुरू की थी, जिसका उद्देश्य स्पष्ट रूप से “स्वच्छता मॉनिटर” परियोजना के लिए सरकार से बकाया राशि की मांग करना था। हालांकि, स्कूल शिक्षा विभाग ने इस दावे का खंडन किया था।
अंजलि ने कथित तौर पर मीडिया को बताया था कि उनके पति उस परियोजना के लिए लंबित भुगतान हासिल करने का प्रयास कर रहे थे, जिसके लिए सरकार ने दो करोड़ रुपये मंजूर किए थे। उनके पति ने अनशन के दौरान दावा किया था कि परियोजना पूरी हो गई थी, लेकिन उन्हें कोई धनराशि नहीं दी गई।
भाषा खारी अविनाश
अविनाश
अविनाश