मुंबई : धारावी में नहीं मिला कोविड-19 का कोई नया मरीज
मुंबई : धारावी में नहीं मिला कोविड-19 का कोई नया मरीज
मुंबई, 23 अगस्त (भाषा) इस महीने में ऐसा आठवीं बार है जब मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक इससे पहले 20 अगस्त को धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया था। धारावी में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या केवल 11 है। धारावी में अब तक कोविड-19 के कुल 7,005 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 6,596 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
गौरतलब है कि धारावी में एक अप्रैल 2020 को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था।
इस वर्ष अप्रैल में महामारी की दूसरी लहर के दौरान धारावी कोविड-19 का हॉटस्पॉट बन गया था। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में आठ अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 99 नये मामले सामने आए थे।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश

Facebook



