मुंबई: चार मंजिला रिहायशी इमारत का हिस्सा गिरा

मुंबई: चार मंजिला रिहायशी इमारत का हिस्सा गिरा

मुंबई: चार मंजिला रिहायशी इमारत का हिस्सा गिरा
Modified Date: September 20, 2023 / 06:06 pm IST
Published Date: September 20, 2023 6:06 pm IST

मुंबई, 20 सितंबर (भाषा) मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित चार मंजिला एक रिहायशी इमारत का कुछ हिस्सा बुधवार दोपहर ढह गया। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

एक अधिकारी ने कहा, “खेतवाड़ी में बंसी भवन की दूसरी और तीसरी मंजिल के कुछ हिस्से अपराह्न करीब पौने तीन बजे ढह गए, जबकि कुछ हिस्से लटके हुए हैं।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि कुछ लोग इमारत की ऊपरी मंजिल पर फंस गए थे, लेकिन दमकल कर्मियों ने उन्हें सीढ़ियों के जरिए बचा लिया।

अधिकारी ने बताया कि इमारत से लटक रहे हिस्से को हटा दिया गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में