मुंबई, 10 जून (भाषा) मध्य मुंबई में सोमवार को छह वर्षीय बच्ची के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में खोज निकाला और परिजनों को सौंप दिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि माहिम के नयनगर इलाके की रहने वाली बच्ची सोमवार को किसी काम से घर से बाहर गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। इसके बाद उसके परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर चार टीमों का गठन किया और तलाश शुरू की।
अधिकारी के अनुसार, माहिम और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के दौरान बच्ची को धारावी की ओर जाते हुए देखा गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर धारावी स्थित बड़ी मस्जिद के पास बच्ची को देखा और उसे अपने संरक्षण में ले लिया।
अधिकारी ने कहा कि बाद में बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)