मुंबई: वरिष्ठ नागरिक से एसएमएस के जरिये 70 हजार रुपये की ठगी

मुंबई: वरिष्ठ नागरिक से एसएमएस के जरिये 70 हजार रुपये की ठगी

मुंबई: वरिष्ठ नागरिक से एसएमएस के जरिये 70 हजार रुपये की ठगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: January 16, 2022 6:44 pm IST

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) महानगर की बांद्रा निवासी 74 वर्षीय एक महिला से कुछ अज्ञात लोगों ने ‘मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन’ के नाम पर 70 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला को एक एसएमएस प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया था कि कनेक्शन समाप्त न हो, इसके लिए उत्तर देना अनिवार्य है।

महिला ने जब संदेश में दिए नंबर पर फोन किया तो आरोपी ने आधार और बैंक खाते का विवरण मांगा तथा खाते से 70 हजार रुपये उड़ा लिए। अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला से एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया जिससे फोन का नियंत्रण आरोपी के हाथ में चला गया। पचास हजार और 20 हजार रुपये निकाले गए तथा ‘डॉ डमी’ तथा ‘आरजेडएसी गेम्स’ नामधारी दो खातों में जमा किए गए।’’

बांद्रा थाने के अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में शनिवार को मामला दर्ज किया गयाा और आरोपियों की तलाश जारी है।

 ⁠

भाषा यश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में