मुंबई: ओवर हेड तार टूटने से मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर उपनगरीय रेल सेवा प्रभावित

मुंबई: ओवर हेड तार टूटने से मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर उपनगरीय रेल सेवा प्रभावित

मुंबई: ओवर हेड तार टूटने से मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर उपनगरीय रेल सेवा प्रभावित
Modified Date: November 8, 2023 / 08:06 pm IST
Published Date: November 8, 2023 8:06 pm IST

मुंबई, आठ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार दोपहर एक ओवरहेड तार टूट जाने से मध्य रेलवे के मार्ग पर उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित रहीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई से लगभग 35 किमी दूर कलवा में दोपहर दो बजकर 33 मिनट पर ‘डाउन’ (कल्याण की ओर जाने वाली) ‘फास्ट’ लाइन का ओवरहेड उपकरण (ओएचई) टूट गया, जिससे उन्हें रेल गाड़ियों का परिचालन ‘स्लो’ लाइन से करना पड़ा।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि इस घटना के कारण कई रेल सेवाएं रद्द कर दी गईं और कुछ ट्रेन 15 मिनट से अधिक समय की देरी से चलीं।

 ⁠

मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रजनीश गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा, ‘‘कलवा में ओएचई में खराबी के कारण दोपहर दो बजकर 33 मिनट से डाउन ‘फास्ट’ लाइन (मुख्य लाइन की सेवाएं) प्रभावित हैं। रेलगाड़ियों की आवाजाही ‘स्लो’ लाइन से की जा रही है।’’

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना के कारण एक उपनगरीय रेल सेवा और एक लंबी दूरी की ट्रेन (दादर-बलिया एक्सप्रेस) काफी देर तक रुकी रहीं।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, सबसे पहले ‘अप’ (मुंबई की ओर जाने वाली) ‘फास्ट’ लाइन को परिचालन के लिये सुरक्षित घोषित किया गया, जबकि ‘डाउन फास्ट’ लाइन की बहाली का काम शाम करीब पांच बजकर 15 मिनट पर पूरा हो गया।

हाल ही में, पालघर जिले में मुंबई से लगभग 125 किमी दूर दहानू रोड स्टेशन पर एक ओवरहेड तार टूटने के बाद पश्चिम रेलवे के रूट पर लंबी दूरी की कई ट्रेनों को लगभग 12 घंटे तक रोका गया था।

भाषा खारी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में